There is a lot of excitement among the people about the second phase of IPL 14 to be played from 19th September. Chennai team has already reached UAE and started practicing there. The rest of the team is also now trying to reach the UAE by the end of August, the players who are on an international tour will become a part of this in September. But now a very shocking news has come out from the camp of Rajasthan Royals and that is that they have released two of their players from the team.
19 सितम्बर से खेले जाने वाले आईपीएल 14 के दूसरे फेज़ को ले कर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। चेन्नई की टीम पहले ही UAE पोहोच चुकी है और वहा प्रैक्टिस करनी शुरू भी कर दी है। बाकी की टीम भी अब अगस्त के अंत तक UAE पोहोचने के प्रयास में है जो खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय दौरे पर है वो सितम्बर में इस हिस्सा बन जायेगे। मगर अब राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक बेहद चौकादेने वाली खबर सामने आयी है और वो ये है की उन्होंने अपने दो खिलाड़ियों को टीम से रिलीज़ कर दिया है।
#IPL2021 #RajasthanRoyals #MumbaiTeam